Breaking News

प्रतापगढ़: दबंगों ने महिला को जमकर पीटा, देखें VIDEO

रानीगंज। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने महिला की डंडे से पिटाई कर जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दबंग महिला को डंडे से पीट रहा है और विडियो वायरल होने के बाद भी स्थानीय पुलिस भी कोई प्रभावी कार्यवाई नही कर रही है। जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा गया है और दबंग महिला के साथ आए दिन मार पीट कर रहें है व जान से मारने की धमकी भी दे रहें है।

थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी रंजना पटेल ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा जमीनी विवाद के चलते आये दिन उसके साथ मार पीट करतें है और महिला के साथ अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की जिसकी शिकायत महिला ने थाने पर की थी।जिस पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर कार्यवाई करने भरोसा दिलाया था। जिसके बाद भी पीड़ित महिला ने बताया की पुलिस की तरफ से कोई प्रभावी कार्यवाई नही की गई।पुलिस सिर्फ जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है।

महिला ने बताया की दो दिन पहले जब वह अपने घर में काम कर रही थी। तो वह लोग खुलेआम लाठी डंडा लेकर मेरे घर में घुसकर हमको व मेरे परिजनों को मारा पिटा गया जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और जब मैं इसकी शिकायत लेकर थाने कर गई तो पुलिस ने हमको मेडिकल कराने के लिए भेजा और जब मैं जाने लगी तो उस समय एक सादे कागज पर हमसे दस्तखत करा लिया था। जिसके बाद तहरीर बदल ली गई और मुकदमा कमजोर कर दिया गया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने SP से की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है और वो मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहें है।

वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहें हैं। इस संबध में थाना अध्यक्ष रानीगंज से बात की गई तो उन्होंने बताया की महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।