Breaking News

Pratapgarh News: सिरफिरे प्रेमी ने शिक्षिका को उतारा, मौत के घाट…

Pratapgarh News:  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक ने शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मार डाला। जलने के दौरान शिक्षिका ने युवक को भी दबोच लिया। जिससे वह भी झुलस गया। एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार का कहना हैं, कि एक सुसाइड नोट युवक के झोले में मिला है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना के सही कारणों का पता चल जाएगा।

एकतरफा प्यार में बौखलाए प्रेमी ने शिक्षिका को जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा - Parakh Khabarविवाह की तारीख घर वालों ने तय थी…..2 मार्च को बारात आनी थी….विवाह की तैयारियां जोरो पर थी…मगर सिरफिरे विकास को जिद थी….नीलू को किसी और का होने नही दूंगा…अगर नीलू मेरी नहीं तो किसी की नहीं…फिर क्या था 30 जनवरी को वही हुआ जिसकी कल्पना नीलू ने सपने में नहीं की थी…दरअसल ये खौफनाक सच्ची प्रेम घटना है प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर थाना इलाके की……जहां विकास यादव नाम के सिरफिरे युवक ने कथित प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जला दिया…..आग की लपट की चपेट में आने से विकास भी झुलस गया…..पुलिस को विकास के पास से एक सुसाइड नोट मिला है….. सुसाइड नोट में लिखा है वह उसके बिना नही जी सकता…..

इसे भी पढें..Ayodhya: 96 घंटे में 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे…

Pratapgarh News: सिरफिरे प्रेमी ने शिक्षिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, खुद भी झुलसा - man burnt teacher alive by pouring petrol on her he himself got burntआपको बता दें,कि सीओ कोहड़ौर ने बताया- कि विकास और नीलू गेंहू के खेत में घायल अवस्था में पाए गये….विकास का हाल फिलहाल में विवाह भी हो चुका है….जबकी नीलू का विवाह मार्च में तय था….नीलू यादव प्राइवेट स्कूल में टीचर थी…. रोजाना की तरह नीलू 30 जनवरी को भी घर से स्कूल जा रही थी…..मगर रास्ते में नीलू को विकास मिल गया……विकास नीलू को गेंहू के खेत में ले गया….वो कुछ समझ पाती उससे पहले विकास ने नीलू पर पेट्रोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया…..फिलहाल नीलू और विकास की प्रेम प्रसंग को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं है…..कुछ लोगों का कहना है विकास ने पहले नीलू को बांहों में भरा….किस किया….इसी दौरान बॉटल से पेट्रोल उडेल कर आग लगा दिया..फिलहाल प्रेमिका नीलू यादव झुलसी हैं..और विकास यादव का इलाज चल रहा हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *