प्रयागराज जिले के यमुनानगर में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला एक प्रिंस नाम के एक युवक रिया नाम की लड़की से एकतरफा प्यार करता था, तभी प्रिंस ने रिया को 6 अगस्त को घर से बाहर मिलने बुलाया और प्रिंस रिया के साथ जबरदस्ती करने लगा तभी रिया ने विरोध किया तो प्रिंस ने तालाब के पास रिया को ले जाकर तालाब में डुबोकर मार डाला। रिया के भाई के भाई देवेश जयसवाल ने शंकरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई,फिर 9 अगस्त को रिया की लाश गांव के बहार तालाब में उतराती हुई मिली।फिर लङकी के भाई ने ने गांव के सचिन नाम के लड़के के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
प्रयागराज पुलिस ने हत्या के मामले में जांच के दौरान बेकसूर को बचाया
परिजनों ने सचिन नाम के युवक के ऊपर हत्या का मुकदमा लिखाया पुलिस ने जांच शुरु कर दी परिजनों का कहना कई रिया के पास मोबाइल फोन भी था वो नही मिला मौके पर फिर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर 17 अगस्त की शाम रिया का मोबाइल फोन गांव के ही दूसरे लड़के प्रिंस जायसवाल के पास से पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर उससे पास से रिया के मोबाइल फोन को बरामद कर लिया।
रिया की सादी तय होने से परेशान था युवक
शंकरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्रिंस ने पूछताछ के दौरान जुर्म को कुबूल किया वह रिया से एकतरफा प्यार करता था। जब प्रिंस को यह पता चला कि रिया की सादी तय हो चुकी है।और 15 जुलाई को उसकी सगाई हो चुकी है और 15 दिसंबर को बारात आनी है, उसने रिया को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ जबरजस्ती करने लगा तभी रिया ने विरोध किया तो रिया के सर में प्रिंस ने डंडे से वार किया फिर जबरजस्ती करने लगा तभी रिया नहीं मानी तो तालाब में डुबोकर मार डाला और रिया की लाश को घास में उसका मोबाइल लेकर भाग गया।
रिया के पिता का कहना हैं
छात्रा रिया बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी पिता ने बताया कि उनके दो पुत्री व एक पुत्र है जिसमे बड़ा पुत्र देवेश है। बड़े पुत्र का विवाह हो चुका हैं।रिया की भी सगाई 15 जुलाई को हो चुकी है 15 दिसंबर को चाकघाट से बारात आनी थी।