रिपोर्ट- विकास पालीवाल, फ़िरोज़ाबाद
फ़िरोज़ाबाद जिले में आज सुबह एक बाजरे के खेत मे गर्भवती महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला के शव की सूचना थाना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया, शिनाख्त के दौरान पता चला कि ये मृतका कुछ दिन पहले घर छोड़ कर अपने प्रेमी संग भाग गई थी।
घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर की है, जंहा आज सुबह ग्रामीण खेत पर चारा लेने जा रहे थे। अचानक उन्हें खेत से दुर्गंध लगी जिसके बाद वह खेत की तरफ पहुंचे, तो सामने एक गर्भवती महिला का शव पड़ा मिला जिसे देख कुछ ही देर में मौके पर सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। शव को देख कर प्रतीत हो रहा है कि गर्भवती महिला की किसी ने हत्या कर शव को बाजरे के खेत मे फेंक दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में।लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया फिलहाल महिला के शव की पहचान रूबी के रूप में हुई है।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि महिला की पहचान रूबी निवासी थाना नसीरपुर क्षेत्र के रूप में हुई है। उसको एक व्यक्ति जो कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र का निवासी है, भगा कर ले गया था । आगे की कार्रवाई की जा रही है।