Breaking News

कैश के बाद धीरज साहू के घर सोना निकालने की तैयारी, अब तक 351 करोड़ बरामद

कैश के बाद धीरज साहू के घर सोना निकालने की तैयारी, अब तक 351 करोड़ बरामद

आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद के ठिकानों से 351 करोड़ का कैश बरामद किया है। घर के कोने-कोने में रखीं 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डियां इतनी मिलीं कि आयकर विभाग का भी माथा ठनक गया। आयकर विभाग का एक्शन हफ्तेभर से जारी है। . आयकर विभाग को अब सांसद के यहां से सोने और महंगे आभूषण की तलाश है। इसकी छानबीन के लिए आयकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।आयकर विभाग की टीम घर के अंदर मिट्टी की खुदाई करने जा रही है। मंगलवार शाम आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन लेकर पहुंची है। इस मशीन के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि घर के अंदर जमीन में किसी तरह का सोना या धातु तो नहीं छिपाया गया है।

आयकर विभाग ने 6 दिसंबर को बौद्ध डिस्टलरी और इसके प्रोमोटर्स के यहां टैक्स चोरी मामले में छापेमारी शुरू की थी। पश्चिम बंगाल, उड़ीसा समेत रांची के रेडियम रोड पर धीरज साहू के घर छापेमारी की थी। छापेमारी में अब तक 351 करोड़ की नकदी बरामद की जा चुकी है। वहीं, अब सांसद साहू के घर के अंदर जमीन में सोना, महेंगे आभूषण या कोई धातु तो नहीं है। इसको लेकर आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलेंस मशीन लेकर गई है। अब देखना ये होगा कि जमीन के अंदर होने वाली खुदाई में सांसद के घर से सोना बरामद होता है कि नहीं।

ख़बर आ रही है कि रांची से 90 किलोमीटर दूर लोहरदगा में धीरज के व्हाइट हाउस से शुरुआत में 11 करोड़ रुपए की नकदी मिली थी। यहां पर भी टीम जियो मशीन के जरिए जांच कर सकती है। आयकर विभाग की टीम को शक है कि सांसद साहू ने कैश के साथ अपने कई ठिकानों में बड़ी मात्रा में सोना छिपाया हुआ है। इसी को देखते हुए ये कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *