Breaking News

Lucknow में छठ महापर्व की तैयारियो ने पकड़ा जोर, इन हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

Chath Pooja News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छठ पूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया। लखनऊ में हर साल की तरह इस वर्ष भी गोमती नगर के किनारे लक्ष्मण मेला मैदान में छठ महापर्व की तैयारियां चल रही हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी इसको लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं और सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के‌ राष्ट्रीय अध्यक्ष ‌प्रभु नाथ राय की तरफ से हर साल लखनऊ में छठ महापर्व को लेकर कार्यक्रम कराया जाता है और इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी सिरकत करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छठ को लेकर हमेशा ही गंभीर रहते हैं। लखनऊ में होने वाले छठ पूजा लगभग 110 जगह में बड़ी संख्या में होती है पूरे लखनऊ में लगभग 18 लाख लोग इस वर्ष छठ पूजा करते हैं।

लखनऊ में शुरू हुई छठ पूजा की तैयारी।

प्रभुनाथ राय ने बताया कि लखनऊ में बहुत जगह पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर लोग अपने घरों में ‌या अगल-बगल के पार्कों में गड्ढा खोदकर उसमें पानी डालकर छठ पूजा करते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2022 में यह निर्देश दिया था कि छठ पूजा की भव्य तैयारी की जाए और सरकारी स्तर पर जितनी भी सुविधा मुहैया कराई जा सकती है वह सारे सुविधा मुहैया कराई जाएं।

घाटों पर शुरू हुआ साफ सफाई का काम

उन्होंने बताया कि छठ घाटों को साफ सुथरा करना चूने की छिड़काव आदि सभी की व्यवस्था वहां पर की जाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया क्योंकि महिलाओं का रात भर आना-जाना लगा रहता है उनकी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था कर सुरक्षा का इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

छठ पूजा को लेकर डीएम ने ली बैठक

राय ने बताया कि लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के यहां बैठक में सभी विभागों को यह बात बताई गई कि जहां पर इस तरह की समस्या हो उसे समस्या का तत्काल निराकरण करें साफ सफाई करें छठ घाट की सफाई करें और जो भी आवश्यक जरूरत है उसको पूरा करें लक्ष्मण मेला मैदान में जो छठ पूजा हो रही है उसकी साफ सफाई वहां पर्याप्त पुलिस बल फागिंग की व्यवस्था फायर ब्रिगेड की गाड़ियां चिकित्सा कैम्प आदि सभी वाहन व्यवस्था की जाए।

छठ पूजा में इन हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

राय के मुताबिक, 19 और 20 नवंबर को होने वाली छठ पूजा में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री, बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री ,एक शर्मा नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग, महापौर लखनऊ सुषमा खरकवाल, अशोक वाजपेई राज्यसभा सांसद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी माननीय भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

ये है लखनऊ में छठ पूजा का कार्यक्रम

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से सभी लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। 150 से ऊपर लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 19 तारीख को 3:00 बजे शुरू होगा और 20 तारीख को 8:00 बजे समापन होगा। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज लगभग 39 वर्षों से लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का आयोजन करता आ रहा है।

छठ पूजा की तैयारियों में सहयोग कर रहा भोजपुरी समाज

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी को पूरे प्रदेश में निर्देश दिया है कि सभी लोग जहां पर भी छठ पूजा होता है वहां श्रमदान कर साफ सफाई कर और छठ पूजा में सहयोग प्रदान करें। प्रभुनाथ राय ने उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार से छठ पूजा पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का मांग भी किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *