हरियाणा के सोनीपत में सनसनीखेज मामला सामने आया है। नकलोई गांव के खाटू श्याम मंदिर में पुजारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू की। सदर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। इस रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि पुजारी की हत्या की गई थी या पुजारी ने आत्महत्या की थी।
बता दें कि नकलोई गांव के ग्रामीण मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने खाटू श्याम मंदिर परिसर में देखा कि पुजारी का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि गांव के खाटू श्याम मंदिर के पुजारी ने मंदिर में ही ऊपर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आने के बाद ही पता चलेगा कि पुजारी की हत्या हुई है या आत्महत्या हुई है।
खाटू श्याम से पहले साईं मंदिर में करता था पूजा
बता दें कि मंदिर का पुजारी आकाश मिश्रा डेढ़ साल पहले सोनीपत आया था। सबसे पहले वह सोनीपत के साईं मंदिर में पूजा-पाठ का काम करता था। उसके बाद नकलोई गांव में स्थित खाटू श्याम मंदिर में डेढ़ साल से पुजारी का काम कर रहा था। मृतक आकाश मिश्रा की उम्र 20 साल थी।