यूपी की झांसी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिलने से हड़कंप मच गया है। कैदी ने आत्माहत्या की या फिर हत्या कर कैदी की लाश को पेड़ से लटका दिया गया इन सवालों ने योगी सरकार में जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जेल में जिस कैदी की लाश मिली है उसका नाम था नंदराम उर्फ नंदू था। नंदू हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। अदालत ने साल 2012 में उसे आजीवन कारावास की सुनाई थी।
एसपी सिटी झांसी विवेक त्रिपाठी ने भी कहना है कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नही है पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि कैदी ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटकाया गया है। इन सवालों के बीच झांसी जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है आखिर जेल के अंदर इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गयी । यह भी कहा जा रहा है कि जेल में कैदियों के बीच हाल फिलहाल में बवाल भी हुआ था।