Breaking News

Bigg Boss 17: अंकिता के बेबी कहने पर भड़की प्रियंका चोपड़ा की बहन, बोली -उनसे ज्यादा फिल्में मैंने की हैं

बिग बॉस के घर में हर पल कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते बदलते रहते हैं. कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 17 में भी हमें ये अजीब और हर पल बदलते रिश्ते देखने मिल रहे हैं. शो के पहले हफ्ते एक दूसरे से बड़े प्यार से बात करने वाली अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच अब दूरियां आ गई हैं. भले ही अंकिता अपनी तरफ से मन्नारा से बात करने की पूरी कोशिश कर रही हों, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन को ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस के अपने इर्द-गिर्द होना बिलकुल पसंद नहीं.

बिग बॉस के घर में जब अंकिता लोखंडे ने मन्नारा को ‘बेबी’ कहा, तब ‘चोपड़ा प्रिंसेस’ बुरा मान गईं और उन्होंने कहा कि अंकिता उन्हें बच्ची कहते हुए, खुद को महान साबित करना चाहती हैं. उनकी बातें सुनकर मुनव्वर फारुकी से लेकर खानजादी और रिंकू धवन तक सभी ने उन्हें ये समझाने की कोशिश की कि अंकिता की बातों का मन्नारा गलत मतलब निकाल रही हैं. लेकिन मन्नारा समझने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थी. उन्होंने कहा कि पता नहीं अंकिता को किस बात का घमंड हैं, उनसे ज्यादा फिल्में तो मैंने की हैं.

अंकिता लोखंडे पर मन्नारा ने साधा निशाना
मन्नारा यहीं पर नहीं रुकीं, उन्होंने अंकिता को ‘घटिया’ और ‘अहंकारी’ कहा. मन्नारा के इस रवैये के बावजूद अंकिता लोखंडे उन्हें समझाने के लिए आईं, उन्होंने अपने दिवंगत पापा की कसम लेकर कहा कि उनका इरादा मन्नारा को नीचा दिखाने का बिलकुल भी नहीं था. लेकिन मन्नारा ने अंकिता से बात करने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं मुनव्वर और खानजादी को अंकिता से बात करता हुआ देख, मन्नारा उनसे भी नाराज हुईं. अब अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा का रिश्ता अगले हफ्ते क्या मोड़ लेगा, ये जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *