Breaking News

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोलीं- यूपी में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार

उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से कांग्रेस संगठन अपने आपको मजबूत करने में लगा है. कांग्रेस संगठन अपने स्तर से हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. आपको बता दें कि, शुक्रवार यानी (आज ) को राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के दलित विभाग द्वारा दलित महापंचायत का आयोजन किया गया और सभा को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए एक ओर जहां प्रदेश सरकार और इशारे ही इशारों में बसपा पर जमकर निशाना साधा है. तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से दलित उत्पीड़न के खिलाफ यूपी में बुलंदी से आवाज उठाने की अपील की है.

Ind vs Aus 1st T20I Match: भारत टीम ने दिया ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का टारगेट

प्रियंका गांधी ने दलित महापंचायत को सम्बोधित किया-

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस दौरान दलित महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जो दलितो पर अत्याचार हो रहा है, वो शायद ही देश में किसी और प्रदेश में इतना अत्याचार हो रहा हो. जहां-जहां अत्याचार हो रहा है, वहां कार्यकर्ता पहुंचे, उन लोगों के साथ खड़े रहिये और उनकी आवाज उठाइए. कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आपके ऊपर ये बहुत बड़ी और ऐतिहासिक जिम्मेदारी है क्य़ोकि आपने देखा होगा जिन्हें दलित समाज के लिए आवाज उठानी चाहिए वो आजकल ये काम नहीं कर रहे है. तो हमारी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है. क्योकि जो हो रहा है, वो बहुत गलत हो रहा है.’

प्रियंका गांधी ने किया आग्रह-

प्रियंका गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं आप सब से आग्रह करती हूँ कि ‘आप सब दलित उत्पीड़न के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठाए. जहां-जहां लोग पीड़ित और प्रताड़ित है, उनके पास जाकर उनके साथ खडे रहिये. कांग्रेस की बात तो करे आप लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि उनके दिल की बात सुने. उन पर जो अत्याचार हो रहा है, उनके जीवन की जो समस्याएं है, उनके लिये आप मजबूती से खड़े रहे.. नये-नये लोगो और नौजवानो को अपने साथ जोड़े. ताकि कांग्रेस में भी आपकी आवाज मजबूत बने. और हम ऐसे निर्णय ले जिससे आपका समुदाय और समाज आगे बढ़े और आपका विकास हो सके.