लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विपक्षी दल दिल्ली संसद में सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस और सपा समेत कई दल एक साथ आ गए है। कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला तो वही समाजवादी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सपा और कांग्रेस समेत सभी इंडिया गठबंधन के राजनीतिक पार्टियां इस प्रदर्शन में शामिल हुए है।
केंद्र की BJP सरकार ने खिलाफ INDIA गठबंधन के सभी दलों ने नारेबाजी की। पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर सभी प्रदर्शन कर्मियों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही रोक दिया है। फिलहाल यही पर नारेबाजी हो रही है।
लखनऊ ही नहीं, दिल्ली में भी प्रदर्शन
संसद से 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को I.N.D.I.A के नेता जंतर-मंतर पर जुटे। प्रदर्शन का नाम सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट (लोकतंत्र बचाओ प्रदर्शन) दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।
संसद में सुरक्षा चूक पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी-शाह ने संविधान, डेमोक्रेसी को खत्म करने का प्लान बनाया है।
संसद में घुसपैठ, विपक्ष का हंगामा और विपक्षी सांसद निलंबित
13 दिसंबर को लोकसभा में दो शख्स घुस आए थे, उन्हें सांसदों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसको लेकर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे। हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसद सस्पेंड हुए। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद (लोकसभा से 44, राज्यसभा से 17) हैं।