Breaking News

‘साइको का प्यार’ और जादू-टोना का मायाजाल, स्विटजरलैंड की नीना को तड़पा-तड़पा कर मारा

दिल्ली में 20 अक्टूबर को एक स्विटजरलैंड की रहने वाली महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस मामले में शुरुआती पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल पहले माना जा रहा था कि महिला की हत्या शख्स गला दबाकर की है, जबकि हाल ही में खुलासा हुआ है कि महिला को आरोपी शख्स ने करीब आधे घंटे तक तड़पाकर मारा है.

जानकारी के मुताबिक स्विटजरलैंड की रहने वाली एक नीना बर्जर नाम की महिला कुछ दिन पहले ही दिल्ली आई थी. इसके बाद वह आरोपी गुरप्रीत सिंह से मिली थी और उसी के साथ संपर्क में थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि गुरप्रीत ने पुलिस की पूछताछ में इस बात की पुष्टि की है कि वह न तो नीना से प्यार करता था न ही नीना उसकी गर्लफ्रेंड थी. वह नीना से पैसे ऐंठना चाहता था. जब उसने नहीं दिए तो गुरप्रीत ने उसे मारने का प्लान बनाया.

आधे घंटे तक तड़पती रही

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी गुरप्रीत ने नीना को 11 अक्टूबर को भारत बुलाया था. इसके बाद उसने हत्या की साजिश रची थी. बता दें कि महिला का 28 अक्टूबर को स्विटजरलैंड दूतावास से एनओसी लेने के बाद पोस्टमार्टम किया गया है. जिसमें की प्राथमिक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पहले नीना के हाथ-पैर बांधे इसके बाद उसने कार की सीट पर बिठा दिया. इसके बार आरोपी ने उसे घुटने तक प्लास्टिक बैग पहना दिया था.

कार के पास खड़े होकर गुरप्रीत उसे तड़पता देखता रहा. नीना दम घुटने से लगातार तड़पती रही और उसने छटपटाहट में कार की सीट कवर तक फाड़ दी लेकिन खुद को छुड़ा न सकी. दम घुटने की वजह से उसकी आंखें भी बाहर आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. गुरप्रीत ने इसके बाद उसके शव को कार की फ्रंट सीट पर रखा और शव को ठिकाने लगाने ले गया.

जंजीर से बंधा मिला था शव

बता दें कि महिला का शव 20 अक्टूबर को दिल्ली के तिलक नगर इलाके में मिला था. नीना के शव को जंजीर से पूरी तरह से बांधा गया था. नीना को इस तरह से बांधा गया था कि वह हाथ-पैर भी न हिला सके. महिला की बर्बर हत्या और शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. दूसरे विदेशी महिला के शव मिलने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की रैकी और गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *