Breaking News

Punjab में एक और आतंकी मॉड्यूल मिला, 4 आतंकी को पुलिस ने किया अरेस्ट

पंजाब से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही हैं। पंजाब की मोहाली पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। मोहाली पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। खबर के अनुसार इन आतंकियों को पंजाब का महौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि, लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के लिए इन्हें कुछ लोगों की टारगेट किलिंग का टास्क दिया गया था। इतना ही नहीं इन आतंकियों का कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से जुड़ा है।

खबरों के अनुसार मोहाली पुलिस को इंटेलीजेंस से इस बात की सूचना मिली थी कि, मोहाली में बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह के कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। हालांकि बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि यहां चार आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत धरपकड़ ऑपरेशन चलाया और चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकियों के पास से कुछ संदिग्ध चीजें और कुछ लोगों के नाम बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि इन्हें टारगेट किलिंग के लिए भेजा गया था।

पुलिस ने यह भी बताया कि, ये आतंकी सीधे तौर पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरविंदर रिंदा के कॉन्टैक्ट में हैं और वह इनकी पूरी मदद कर रहा था। हरविंदर रिंदा आईएसआई की मदद से इन्हें हथियार और आर्थिक मदद भेज रहा था। पुलिस ने इन आतंकियों से 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन्हें पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से हथियार और आर्थिक मदद भेजी गई थी।

पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस खबर की पुष्टि करते हुए दो पोस्ट किए हैं। पंजाब पुलिस ने कहा है कि वह राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं। बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में बॉर्डर पास के ड्रग्स और हथियारों को खेप ड्रोन की मदद से भेजी जाती रही है, पुलिस ने कई बार इनकी साजिशों को नाकाम किया है। फिलहाल आतंकियों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *