क्रिकेटर रचिन रवींद्र का वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। डेब्यू वर्ल्ड कप के दौरान ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए है। न्यूजीलैंड के इस प्रतिभावान ऑलराउंडर ने शानदार बल्लेबाजी से दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है। कीवी टीम विश्व कप सेमीफाइनल में लगभग पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचाने में रचिन का अहम योगदान रहा है जिन्होंने इस विश्व कप में अभी तक 3 सेंचुरी जड़ी है। वह मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदेर्शन से विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं रचिन धीरे धीरे सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तड़ने की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व कप की 9 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड सर्वाधिक 565 रन बनाए है। वहीं डिकॉक 8 पारियों में 4 शतक की मदद से 550 रन बना चुके है जबकि विराट कोहली 8 पारियों में 543 रन के साथ दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए है।