Breaking News

Radha Janmotsav Barsana 2 people died in temple

Radha Janmotsav के दौरान दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, पंडाल में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन सहित कई जगहों पर राधा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसकी वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और पंडालों में पहुंच रही है। लेकिन इसकी दौरान उत्तर प्रदेश से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर राधा जन्मोत्सव के दौरान भीड़ की वजह से दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आ रही है। दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद पूरे पंडाल में हड़कंप मच गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मथुरा के बरसाने में श्रलाडली जी मंदिर में राधा जन्मोत्सव मनाया जा रहाहै। इसी दौरान वहां काफी ज्यादा श्रद्धालुओं मौजूद थे। भीड़ काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से दो श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी भीड़ में प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय महिला श्रद्धालु राजमणि राधारानी भी अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। वह सुबह चार बजे ही राधा रानी के अभिषेक पूजन में शामिल होने के लिए सीढ़ियों से चढ़ रही थी। इसी दौरान भीड़ का दबाव बढ़ गया और उसमें फंसने की वजह से वह बेहोश हो गई। जब तक उन्हें मदद मिलती, उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि, आनन फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार सुदामा चौक पर भी भीड़ के दबाव की वजह से एक बुजुर्गकी मौत हो गई है। इस बुजुर्ग श्रद्धालु की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं उनकी पहचान के लिए भी कोशिशें तेज कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *