उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सख्त छवि के चलते बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी इस छवि के चलते आगरा की 12 साल की छात्रा योगी आदित्यनाथ की पूजा करती है। छात्रा ने अपने घर के मंदिर में योगी की तस्वीर लगा रखी है। सुबह-शाम उनकी पूजा करती है। छात्रा का कहना है कि योगी उनके लिए भगवान की तरह हैं। उनके कारण ही आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं।
शेर के बच्चे को दूध पिलाते देखा था
आगरा के थाना कमला नगर क्षेत्र के सरस्वती नगर निवासी मनोज तोमर की 12 साल की बेटी राधिका तोमर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। राधिका कक्षा सात में पढ़ती हैं। मनोज तोमर ने बताया कि करीब दो साल से उनकी बेटी योगी आदित्यनाथ की पूजा करती है। वो योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी प्रशंसक है। राधिका ने बताया कि जब वो छोटी थी तो कार्टून देखा करती थी।
एक बार उन्होंने न्यूज चैनल पर योगी आदित्यनाथ को शेर के बच्चे को बोतल से दूध पिलाते देखा था। इसके बाद वो अखबार और न्यूज चैनल में योगी आदित्यनाथ की खबर पढ़ने और देखने लगीं। नवरात्रि में उनके द्वारा कन्या पूजन करते देखा, छोटी बच्चियों के पैर धोते देख उन्हें बहुत अच्छा लगा। इसके बाद उन्होंने अपने मंदिर के बाहर योगी तस्वीर लगा ली। उनकी पूजा करना शुरू कर दिया।
बुलडोजर चला तो मंदिर में लगा दी तस्वीर
राधिका का कहना है कि जिस तरह योगीजी गुंडे-माफिया की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं, ऐसा काम अभी तक किसी ने नहीं किया। भगवान भी दानव और दैत्यों का संहार करते थे। इसी तरह योगीजी भी वही काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने मंदिर में योगी की बड़ी तस्वीर लगा ली है। वो हर दिन स्कूल जाने से पहले CM योगी आदित्यनाथ की पूजा करती हैं। राधिका का कहना है कि योगी उनके लिए भगवान की तरह है। उनके आने के बाद महिलाओं और बच्चियों के साथ घटनाएं बंद हो गई हैं।
बस एक मुलाकात हो जाए
राधिका की ख्वाहिश है कि उनकी मुलाकात एक बार CM योगी आदित्यनाथ से हो जाए। वो उनसे बात करना चाहती हैं। राधिका का कहना है कि जिस तरह भक्त भगवान के दर्शन करना चाहता है, उसी तरह वो भी एक बार उनसे मिलना चाहती हैं।
गुल्लक फोड़ बांटी मिठाई
विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत और योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर राधिका ने अपना गुल्लक फोड़ दिया था। गुल्लक में से निकले रुपए से उसने अपनी कॉलोनी में सबको मिठाई बांटी थी।