Breaking News

Rahul Gandhi on BJP and RSS

उदयपुर पहुंचे Rahul Gandhi ने BJP पर जमकर साधा निशाना, बोलें सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को देने का है लक्ष्य

देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं तो वहीं अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। चुनावी माहौल में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आ रही है। अब इसी बीच राजस्थान में चुनाव से पहले उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी बीजेपी पर बरसते नजर आए। राहुल गांधी राजस्थान में उदयपुर के वल्लभनगर पहुंचे। उन्होंने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया।

राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि, बीजेपी चाहती ही नहीं की गरीब और पिछड़ा वर्ग आगे आए। वह चाहते हैं कि देश का हर गरीब, गरीब ही रहे। उन्होंने कहा कि, सवाल तो यह है कि, बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। बीजेपी आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। बीजेपी और आरएसएस का दरअसल यही लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए।

राहुल ने आगे कहा कि, हिन्दुस्तान सोने की चिड़िया है और बीजेपी और आरएसएस वाले चाहते हैं की इस सोने की चिड़िया का सारा धन मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए और आदिवासी, पिछड़े लोग इस धन के बारे में सवाल ना उठाएं। बीजेपी कहती है की हिंदी सीखो। बीजेपी नेताओं के बच्चे अच्छे इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं, क्योंकि वह जानते हैं की नौकरी पाने के लिए अंग्रेजी आना कितना जरूरी है, लेकिन यह लोग नहीं चाहते की गरीब का बच्चा इंग्लिश सीखे।

राहुल ने कहा कि, पीएम मोदी अपने पहले के भाषणों में आदिवासियों को वनवासी कहते थे, लेकिन मेरे मना करने पर उन्होंने ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करना बंद कर दिया। कांग्रेस हमेशा आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करती रहेगी। हम आपके साथ खड़े होकर आपको बेहतर शिक्षा, मुफ्त स्वास्थय सेवाएं और आपके अधिकार का जल दिलवाएंगे। हमारा लक्ष्य बीजेपी की फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था, क्योंकि यह देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है।

बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि, आपके अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण बिल, ट्राइबल बिल, मनरेगा लेकर आई, लेकिन बीजेपी ने पेसा कानून रद्द कर दिया, जमीन अधिग्रहण बिल रद्द कर दिया और आपके ऊपर पेशाब कर बोलते हैं कि आप ‘वनवासी’ हैं। वह चाहते हैं कि आदिवासी लोग केवल जंगल में रहें, लेकिन हम चाहतें हैं की आदिवासी युवा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *