Breaking News

Rahul Gandhi ने फिर कसा PM Modi पर तंज, कही इतनी बड़ी बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि, उन्हें इजरायल की ज्यादा चिंता है। बीजेपी सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रही है।

मिजोरम चुनाव को लेकर राज्य के दौर पर पहुंचे राहुल गांधी ने आइजोल में राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मणिपुर अब एक राज्य नहीं रह गया है, बल्कि जातीय आधार पर दो राज्यों में बंट गया है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर साइन करके विद्रोह प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी। उन्होंने कहा, ‘ये आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को इजरायल में जो हो रहा उसमें ज्यादा दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी चिंता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि मणिपुर में लोगों को मारा जा रहा है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि, द आइडिया ऑफ इंडिया (भारत की अवधारणा) एक दूसरे का सम्मान करना, सहिष्णु रहना, एक दूसरे के धर्म और भाषा से सीखना है, लेकिन बीजेपी इसपर हमला कर रही है। बीजेपी नफरत और हिंसा फैलाती है।

बता दें कि मिजोरम में सात नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मणिपुर में मई की शुरुआत में हिंसा शुरू हुई थी। वहीं इजरायल पर शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमास ने रॉकेट हमला कर दिया था। इस दौरान हमास के लोगों ने घुसपैठ भी की थी। इसके बाद से दोनों के बीच जंग जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *