भारतीय रेलवे में खाली पदों पर भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से जल्दी ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि रेलवे तीन श्रेणियों में लगभग 1.40 लाख पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर-आधारित परीक्षाओं के पहले चरण का आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए लगभग 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें खाली पदों में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क और अन्य में 35,208 पद हैं, वहीं स्टेनो और टीचर्स जैसी श्रेणियों के लिए 1,663 पद और ट्रैक अनुरक्षक और पॉइंटमैन जैसे लेवल-वन रिक्तियों के लिए 1,03,769 पद शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका। यादव ने कहा, ‘तीन श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और बहुत जल्द एक विस्तृत शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।’