Breaking News

लखनऊ में बारिश का कहर, साइबर टावर से गिरी इमारत की छत, युवक की दर्दनाक मौत

लखनऊ में बारिश का कहर, साइबर टावर से गिरी इमारत की छत, युवक की दर्दनाक मौत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हुई तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने बड़ा हादसा कर दिया। गोमती नगर के विभूति खंड इलाके में स्थित साइबर टावर की एक इमारत का छज्जा गिर गया, जिससे 24 वर्षीय युवक रवि कुमार वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के चलते इमारत की छत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। उस वक्त रवि कुमार वहीं मौजूद थे और मलबे की चपेट में आ गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें पास के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी मेडिकल स्टाफ के मुताबिक, सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक और व्यावसायिक इमारतों की नियमित तकनीकी जांच क्यों नहीं होती? साइबर टावर जैसी महत्वपूर्ण इमारत में इस तरह की लापरवाही से पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि इमारत की सुरक्षा जांच कराई जाए और लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *