Raja Bhaiya Made in Jaipur Dress: यूपी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का राजस्थान की राजधानी जयपुर से खास रिश्ता है। जयपुर की वजह से राजा भैया को रॉयल लुक मिलता है। हालांकि इन दिनों राजा भैया घर व बाहर दोनों जगहों पर घिरे हुए हैं।
दरअसल, साल 1993 से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बनते आ रहे बाहुबली राजा भैया की लग्जरी लाइफ किसी से छुपी हुई नहीं है। राजा भैया की पत्नी भावनी सिंह ने उन पर कई तरह के आरोप लगाने के साथ-साथ उनकी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है।
राजस्थान तक वेबसाइट ने राजा भैया की पत्नी भानवी के हवाले लिखा है कि राजा भैया साल में दो बार जयपुर जरूर आते हैं। वजह ये है कि राजा भैया के कपड़े जयपुर में ही तैयार होते हैं, जिनका डिजाइन राजा भैया खुद जयपुर आकर फाइनल करते हैं।
पत्नी भानवी के अनुसार जयपुर में The East West Designs नाम से शोरूम है। इसी में राजा भैया के महंगे कपड़े तैयार होते हैं। कपड़ों का डिजाइन देखने और नाप देने के सिलसिले में राजा भैया साल में दो बार जयपुर आना पड़ता है।
खास बात यह है कि राजा भैया के लिए उनकी पसंद के अनुसार कपड़े तैयार करने वाले डिजाइनर का नाम भी राजा है। डिजाइनर राजा कहते हैं कि अपने कपड़ों का डिजाइन व क्वालिटी खुद राजा भैया सेलेक्ट करते हैं और जब भी जयपुर आते हैं तो कपड़े तैयार करने का ऑर्डर जरूर देकर जाते हैं।
टेलर की मानें तो राजा भैया अपने कपड़ों को एक बार पहन लेने के बाद दोबारा रिपीट नहीं करते। राजा भैया की रॉयल ड्रेस जयपुर के वैशालीनगर स्थित द ईस्ट वेस्ट डिजाइनस शोरूम में तैयार होती हैं। राजा भैया को जोधपुरी सूट काफी पसंद है।
राजा भैया के पास महंगे कपड़ों का अच्छा खास कलेक्शन है। सादा कपड़े ही नहीं बिल्क किसी समारोह विशेष में पहने जाने वाले कपड़े भी राजा भैया जयपुर के इसी शोरूम से तैयार करवाते हैं। राजा भैया के सूट का कपड़ा विदेश से आता है। इनके कपड़ों पर हीरे-पन्ने के बटन लगते हैं।
राजा भैया शादी समारोह में शेरवानी और रोजाना हंट शर्ट सफारी पहनना पसंद करते हैं। उनकी पसंद के हिसाब से बीते 20 साल से जयपुर का ईस्ट वेस्ट डिजाइन शोरूम में कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। राजा भैया को ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पसंद नहीं है। ये रियासतकालीन डिजाइन के कपड़े पहनते हैं।