बिना आग के धुंआ नहीं होता, आखिर कुछ सच्चाई है, या फिर फंसाना है राजा भैया की लव स्टोरी का। रानी भानवी ने न्यूज 18 का नाम लेकर राजा भैया की कथित माशूका बेनकाब कर दिया है। भानवी सिंह के ट्वीट पर हमने पड़ताल की तो उसमे हैरान करने वाला सच सामने आया। क्या वाकई पहली पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेकर राजा भैया महिला पत्रकार से विवाह करना चाहते हैं? जिसकी वजह से रानी भानवी अंदर से हिल गई हैं।
हमने इस मुद्दे को लेकर गहराई से पड़ताल की, तो बिना आग के धुंआ नहीं होने वाली कहावत में सच्चाई नजर आई। दरअसल रानी भानवी सिंह जिस महिला टीवी पत्रकार से राजा भैया से नाजायज रिश्ते का आरोप लगा रही हैं, वो राजा भैया की बड़ी फैन भी हैं। वैसे सोशल मीडिया पर राजा भैया के लाखों फैंस हैं, इसलिए इस आधार पर महिला पत्रकार को राजा भैया का करीबी नहीं ठहराया जा सकता। बावजूद इसके राजा भैया के ट्वीट को रीट्वीट करना महिला पत्रकार की दिनचर्या है।

हाल फिलहाल में फिल्मस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से उनके लखनऊ रामायण स्थित आवास पर मुलाकात की थी। राजा भैया ने रजनीकांत के साथ अपने वीडियो और फोटो को ट्वीट किया था। महिला पत्रकार ने राजा भैया के इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। पड़ताल में पता चला है कि, महिला पत्रकार मूलता: पूर्वाचंल की रहने वाली है। पिता सेवानिवृत टीचर हैं। महिला पत्रकार शादी शुदा है, लेकिन अब उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। महिला पत्रकार की उम्र करीब 35 साल है।
रानी भानवी ने महिला पत्रकार की शिनाक्त को और पक्का करते हुए 13 सितंबर को एक ट्वीट किया है। जो कि न्यूज 18 इंडिया के संपादक को संबोधित है। रानी भानवी ने अनुरोध करते हुए कहा है कि, ‘आपसे अनुरोध है कि, आपके प्लेटफार्म का दुरूपयोग करके मेरे घरेलू मामले में हो रहे हस्तक्षेप को रोके, अन्यथा मैं पब्लिक डोमेन में अपनी बात कहने के लिए मजबूर हो जाउंगी। मेरे के लिए मेरा घर सबसे पहले हैं।’
रानी भानवी के इस ट्वीट का इशारा महिला पत्रकार के संस्थान से है। कहीं ना कहीं रानी भानवी को ये बात अखर रही है कि, न्यूज 18 प्लेटफार्म का उनके मामले में दुरूपयोग किया जा रहा हैं। फिलहाल जिस तरह से राज घराने में जंग का घमासान मचा है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही सबकुछ साफ हो जाएगा। कई चेहरों से नकाब हट जाएगा। आशिकी के भूत की चर्चा—ए—आम हो जाएगी।