Breaking News

Raja Bhaiya की पत्‍नी और भाई में तू-तू मैं-मैं, अक्षय प्रताप बोले- हम भी चाहते हैं की असलियत सामने आए

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया(Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह(Bhanvi Singh) ने धोखाधड़ी के आरोप में MLC अक्षय प्रताप सिंह(Akshay Pratap Singh) पर FIR दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद FIR की कॉपी ट्वीट करके दी है। इसी को लेकर भानवी सिंह और MLC अक्षय प्रताप सिंह के बीच सोशल मीडिया पर कहासुनी हो गई।

भानवी कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ MP MLA कोर्ट में मामला दर्ज करा दिया है। कल लखनऊ में सुनवाई है। धोखाधड़ी के इतने पुख्ता सबूत हैं कि तय समय के भीतर फैसला आएगा। नियति का चक्र चल चुका है अब।”

भानवी सिंह को अक्षय प्रताप सिंह ने दिया जवाब
इस पोस्ट के जवाब में MLC अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा, “आप ट्विटर पर यूपी पुलिस से इंसाफ मांग रहीं हैं, ये भी बता देतीं कि आपने दिल्ली में हमारे, इंद्रदेव पटेल, रामदेव यादव सहित राजा भैया के 6 समर्पित सहयोगियों पर पहले ही FIR दर्ज करा रखी है। हम भी चाहते हैं असलियत सामने आए, सांच को आंच नहीं।” दोनों के एक्स वार पर समर्थकों ने कई तरह के कमेंट भी दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *