राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अब इसी बीच उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है। वहीं कांग्रेस ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार की चुनावी बौखलाहट करार दिया हैसोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि, उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है।
दिनांक 25/10/23
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
– मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
बेटे को समन जारी होने के बाद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी का छापा – मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में पेश होने के लिए समन। अब आप समझ सकते हैं कि मैं राजस्थान में हर दिन हो रही ईडी की छापेमारी के बारे में क्या कह रहा हूं क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि महिलाएं, किसान और गरीब रहें। कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी का लाभ राजस्थान को मिलना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ईडी ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले को लेकर अब तक ईडी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। गोविंद सिंह के खिलाफ ईडी की ये पहली छापेमारी है।