राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आम जनता की रक्षा करने वाले ही घिनौने अपराध को अंजाम दे रहे है। अब ऐसा ही एक मामला दौसा से सामने आया है, जहां पर एक इंसानियत को शर्मसार कर रहा है। यहां पर राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की। बताया जा रहा है कि दौसा के राहुवास पुलिसथाना क्षेत्र में हुई इस घटना के क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बढ़ गया।
इस घटना के विरोध में राहुवास पुलिस थाने के बाद सैकड़ो लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और आरोपी सब इंस्पेक्टर के सिए फांसी की सजा की मांग करने लगे। इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें दावा किया गया कि, प्रदर्शन कर रहे कुछ ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी पुलिस वाले को पीट दिया। वहीं इस घटना पर अब सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने इस शर्मसार करने वाली घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
वसुंधरा राजे ने इस शर्मसार करने वाली घटना को लेकर एक्स पर लिखा है कि, ‘बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि यहां बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ रेप की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है। इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाती और जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती।
वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहता है। चार साल की मासूम बच्ची खेलते खेलते उसके कमरे के पास पहुंची थी। इसके बाद नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने चार साल की मासूम के साथ दरिंदगी की।