Breaking News

rajasthan bharatpur

हैवानियत की सारे हदें पार, शख्स को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर बेरहमी से कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि कोई इतना हैवान कैसे हो सकता है। भरतपुर में एक शख्स को जमीनी विवाद में तड़पा तड़पाकर ट्रैक्टर से कुचल कुचलकर मार डाला गया, इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए इस निर्मम हत्या का खुलासा हुआ है। खबरों में बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ट्रैक्टर को 8 बार आगे पीछे करते हुए बेरहमी से कुचल दिया और मौत के घाट उतार दिया।

यह पूरा घटनाक्रम राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके का है। यहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी दौरान एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। बेरहमी से ट्रैक्टर से युवक की कुचलकर हत्या करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, बयाना थाना क्षेत्र के गांव अड्डा में दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के करीब 22 लोगों को पाबंद किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *