लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बात हुई। इसी बीच राजधानी लखनऊ में मिडिया से खास बातचीत में चुनाव मुद्दों के साथ-साथ शाह से मुलाकात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान कि गृहमंत्री अमित शाह से मैं मिला हूं। मैं खरमास नहीं मानता और लोग मानते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से बात हुई।
अमित शाह ने कहा, खरमास बीतने दीजिए। कहीं से कोई पेंच नहीं फंसा है, सब साफ है। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर अमित शाह से चर्चा हुई। साथ ही राजभर आरक्षण को लेकर बात हुई है।