भारत के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर कुछ दिनों पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स आफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। फिल्म के मेकर्स और कलाकार जेलर की सफलता से काफी ज्यादा खुश है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Yogi Govt 2.0: दूसरे कार्यकाल में सीएम योगी ने पहली बार की टीम 9 के साथ बैठक, जानें क्या दिए निर्देश
दरअसल बात ये है कि आज यानी शविार को अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ से मुलाकात करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, वो मुख्यमंत्री के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ भी देखने जाएंगे। बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) कल यानी शुक्रवार को ही राजधानी पहुंच गए थे।
YOGI सरकार ने दे दी यूपी में ‘Love Jihad’ को मंजूरी!
रजनीकांत मुख्यमंत्री के साथ देखेंगे फिल्म
जब रजनीकांत से पत्रकारों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री के साथ फिल्म देखेंगे। जेलर फिल्म की सफलता के सवाल पर उन्होंने ईश्वर की ओर इशारा करते हुए कहा कि, सब भगवान की कृपा है।
गौरतलब है कि अभिनेता रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। रजनीकांत 18 से 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे। लखनऊ के बाद वो अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में पूजा करने जा सकते है। इससे पहले रजनीकांत साल 2021 में यूपी आए थे।