Breaking News

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव का हुआ ऐलान, UP में 10 सीटों पर आमने सामने सपा - बीजेपी

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव का हुआ ऐलान, UP में 10 सीटों पर आमने सामने सपा – बीजेपी

राज्यसभा की 56 खाली सीटों के लिए चुनाव तारीख का ऐलान हो चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार यानी 29 जनवरी को घोषणा करते हुए बताया कि राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी होगी और मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी। इस बीच राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी राजनैतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है की यूपी में राज्यसभा को लेकर समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो सकती है।

उत्तर प्रदेश से भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन रिटायर होने जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 10 सीटें खाली होंगी, इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार 6-6 सीटें, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल 5-5 सीटें, कर्नाटक और गुजरात में 4-4 सीटें, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश 3-3 सीटें, झारखंड और राजस्थान में 2-2 सीटें, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 1-1 सीटें खाली होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *