Breaking News

Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाएं दो दिन कर सकती हैं सभी बसों में फ्री यात्रा, नहीं देना होगा कोई किराया

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) के मौके पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ बड़ी सौगात मिली है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) के मौके पर महिलाएं प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती है। आदेश के अनुसार, यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क करने का आदेश दिया है। इसका मतलब प्रदेश में कहीं भी जाने पर महिलाओं को रोडवेज टिकट नहीं लेना होगा तो वहीं सिटी बसों में उनको कोई ​किराया नहीं देना होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद परिवहन निगम और नगरीद परिवहन निदेशालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है।

परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश

परिवहन निगम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्षाबन्धन पर्व के सुअवसर पर परिवहन निगम की समस्त बसों में महिलाओं को दिनांक 29 अगस्त की रात 12:00 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने का शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है। परिवहन निगम की समस्त बसों में इस दौरान महिलाओं को किराया देय नहीं होगा।

नगरीय परिवहन निदेशालय ने भी निर्देश दिया गया है कि, प्रदेश के प्रमुख शहरों (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन) में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबन्धन पर्व पर 29.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे से 31.08.2023 की रात्रि 12:00 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *