Breaking News

danish ali ramesh bidhuri

Ramesh Bidhuri की भाषा सुन भावुक हुए बसपा सांसद Danish Ali, बसपा सांसद का ऐलान, नहीं हुआ एक्शन तो छोड़ दूंगा सदन

जी हां लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी की आपत्तिजनक और सड़क छाप भाषा से अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली भावुक हो गए और ऐलान कर दिया कि, अगर ऐसे सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह सदन छोड़ देंगे। क्योंकि जो सदन उनको सम्मान नहीं दिला सकता वहां रहने से क्या फायदा।

आपको बता दें कि, बृहस्पतिवार को संसद के लोकसभा सदन में इतना कुछ होने के बाद बसपा सांसद ने रमेश विधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई। अमरोहा सांसद ने बताया कि, वह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र देकर आए है। जिसमें राकेश विधूड़ी की सदस्यता तत्काल खत्म करने की मांग की है।

आपको बता दें कि, चंद्रयान 3 पर मोदी का बखान करते करते दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने बसपा सांसद के खिलाफ आतंकवादी और तमाम कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। भाजपा सांसद की भाषा को लेकर विरोधी पार्टियां और जनता फायर है और वह भाजपा से सवाल पूछ रही है कि, क्या यही है नई संसद की नई भाषा?

फिलहाल हेट स्पीच का मामला गर्मा गया है। अपने सांसद को लेकर दिए गए ऐसे बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर एतराज जताया। हालांकि मायावती ने अपने ट्वीट में बात को थोड़ा लपेट दिया है। मायावती ने लिखा कि, दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी। किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।

मायावती के ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे है। लेकिन भाषा और विचारों की बता करने वाली भाजपा अपने सांसद के चक्कर में फंस गई है। देखना होगा कि, लोकसभा स्पीकर राकेश विधूड़ी पर कोई एक्शन लेते है या फिर उन्हें सत्ता धारी पार्टी से होने के चलते माफ कर देते है, ये आने वाला वक्त बताएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *