Breaking News

लखनऊ: हुसैनगंज थाने में लगी आग, अभिलेख और कंप्यूटर जलकर राख हो गए।

लखनऊ के हुसैनगंज थाने में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तबतक आग फैल चुकी थी। जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा था, तब तक थाने के अभिलेख और कंप्यूटर जलकर राख हो गए।

सीएफओ विजय सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाने में आग की सूचना शाम 5 बजे मिली। तत्काल दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग कंप्यूटर रूम से शुरू हुई थी। कुछ ही देर में आग ने दूसरे कमरों को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाने के क्राइम एन्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम रूम में आग लगने से वो कंप्यूटर जलकर राख हुए जिसमे FIR के साथ अपराध का पूरा रिकॉर्ड होता है। इसके साथ कई अहम दस्तावेज और रजिस्टर भी आग के हवाले हो गए। दमकल कर्मियों के मुताबिक शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।