Breaking News

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल जारी, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल जारी, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

लखनऊ : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निकलने वाली झांकी का आज बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9 बजे से किया गया। इसके चलते यातायात में परिवर्तन किया गया। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में राम मंदिर पर बनी झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के चलते बुधवार को विधानसभा के बाहर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है। इस दौरान होमगार्ड, यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल रहे। रिहर्सल में देश की सेना का पराक्रम झलक रहा है। सेना के बैंड पर कदमताल करते जवान राज्यपाल की डमी के सामने तिरंगे को सलामे देते गुजर रहे हैं। इसके अलावा सीएम योगी और गवर्नर की फ़्लिट की भी रिहर्सल हुई है।

भारतीय सेना के जवानों के साथ देश भक्ति के रंग में रंगे स्कूली बच्चों ने कदमताल किया। वहीं टैंक टी 90 भीष्मा भी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। गौरतलब, है कि स्कूली बच्चे भी बीच-बीच में रंगारंग प्रस्तुति देकर बैंड बजाते हुए चल रहे थे इस दौरान लड़कियां भी शामिल रही। सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, पीएसी, एटीएस, होमगार्ड, एनसीसी, सिविल डिफेंस, स्कूल, कालेजों के साथ बैंड बादकों की टोलियों ने एक साथ कदमताल करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इन रास्ते में बदला रहा यातायात में परिवर्तन

परेड रविन्द्रालय, बाल संग्राहलय चारबाग, से आरम्भ होकर केकेसी तिराहा, पीसीएफ बिल्डिंग के सामने छितवापुर पुलिस चौकी, विकासदीप, राणा प्रताप चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन चौराहा, विधान सभा के सामने से हजरतगंज चौराहा से वायें अलका तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकी तिराहा, डीएम आवास के सामने से मेट्रो पुल के नीचे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौराहा से दाहिने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर समाप्त होगी। पांच नंबर गेट से बच्चे बाहर निकलेंगे और बसों पर बैठेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *