भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से दूर है। पिछले साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भयानक एक्सीडेंट हो गया था, उनको काफी गंभीर चोटें आई थी। इसके बाद से ही ऋषभ पंत रिकवरी स्टेज पर हैं। हालांकि अब इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
ताजमहल में फोटोशूट के लिए लाई गई ट्रॉफी, उत्साहित खेल प्रेमियों में सेल्फी लेने की मची होड़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरूआत हो रही है। इसका आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। जुलाई के महीने में आईसीसी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ पंत विश्व कप में वापसी कर सकते हैं। ऋषभ पंत काफी अच्छे से रिकवरी कर रहे हैं। वो जिस स्पीड से रिकवरी कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि, वो विश्व कप खेलते नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में 1000 रन किए पूरे….
गौरतलब है कि जब ऋषभ पंत को एक्सीडेंट हुआ था तो उनको अपने घुटने की सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। जिसकी वजह से उस वक्त कहा जा रहा था कि ऋषभ पंत को मैदान में वापसी करने में काफी समय लग जाएगा। लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है। जो एक प्रैक्टिस मैच के दौरान का है। ये वीडियो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का है। इस वीडियो में ऋषभ पंत बल्लेबाजी के समय शानदार शॉट्स लगाते नजर आ रहे है। उनका ये शॉट देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे है।
ऋषभ पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में आते ही वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई है। ज्यादातर फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह से ऋषभ पंत ने शॉट खेले हैं उससे लग रहा है कि वो विश्व कप 2023 के दौरान खेलते नजर आएंगे। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि आने वाले दिनों में क्या होता है ये जल्द ही पता चल जाएगा।