वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस दौरान वो क्रिकेट के मैदान में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और जमकर रन उगल रहे है। वहीं अब इसी बीच रोहित शर्मा ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। रोहित शर्मा एकलौते कप्तान हैं जो इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है। वैसे रोहित शर्मा ने वानखेड़े में उतरते ही एक बड़ा कमाल कर दिया है। रोहित ने कुछ ऐसा किया है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जो कि वर्ल्ड कप में अपने घर पर मैच खेल रहा है।
भारत में चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। साल 1987 में कपिल देव कप्तान थे और उस दौरान भारत का वर्ल्ड कप मैच चंडीगढ़ में नहीं हुआ था। साल 1996 में अजहरुद्दीन कप्तान थे और हैदराबाद में टीम इंडिया का कोई मैच नहीं हुआ। साल 2011 में धोनी कप्तान थे और उनके घर रांची में टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं खेला था। लेकिन इस बार रोहित शर्मा के घरेलू मैदान वानखेड़े में वर्ल्ड कप मैच का आयोजन है।