बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चा में बने हुए है। ये बयान उन्होंने विधानसभा में दिया, जिसकी अब चारों तरफ थू थू हो रही है। कई लोगों ने नीतीश कुमार के इस बयान की कड़ी निंदा की है वहीं कई महिला नेताओं ने इस पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। बीजेपी ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही कहा है कि, उनके (नीतीश कुमार) दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है। नीतीश कुमार के इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलकों में उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
क्या था नीतीश कुमार का बयान
उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय आबादी के मुद्दे पर शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर हंगामा हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं, ‘जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न… उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन… करता तो है, जान लीजिए कि संख्या घट रही है, इसमें कमी आई है…।’
It is disheartening to hear such language on the floor of the assembly by the CM of Bihar, Thiru Nitish Kumar.
The effect of being in alliance with the RJD & the I.N.D.I. Alliance is felt & has redefined his idea of Women empowerment. pic.twitter.com/JLUan44iMI
— K.Annamalai (@annamalai_k) November 8, 2023
राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सीएम नीतीश के बयान की आलोचना करते हुए कहा, ‘इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी हर महिला की गरिमा और सम्मान का अपमान है, जिसकी हर महिला हकदार है। उनकी भाषा बहुत अपमानजनक और घटिया है। अगर कोई नेता लोकतंत्र में खुलेआम ऐसे बयान देता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में महिलाओं की क्या स्थिति होगी। मैं इस बयान की निंदा करती हूं।’
इसके अलावा देश के कई नेताओं और दिग्गजों ने नीतीश कुमार के इस बयान की निंदा की है और उनको लेकर देश की आम जनता भी गुस्से में है।