टीवी जगत के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह कपल बिग-बॉस 14 के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहा है.
आपको बता दे जब से बिग बॉस के 14वें Bigg Boss 14 सीजन का ऐलान हुआ है, दर्शक बेसब्री से इसके इंतजार में हैं और अब दर्शकों का ये इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस शनिवार को यानि 3 अक्टूबर को बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन होने वाला है. क्योंकि, कोरोना वायरस के बीच शो का आगाज हो रहा है, ऐसे में शो के फैन यह जानने को भी बेताब नजर आ रहे हैं कि आखिर शो के फॉर्मेट में उन्हें कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेंगे. वहीं इसी बीच टीवी जगत के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जगत के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह कपल बिग-बॉस 14 के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहा है.
इस फोटो में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. फोटो को द खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला दोनों ही ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. रुबीना हाथ में माइक पकड़े दिख रही हैं वहीं अभिनव उनकी ओर निहारते दिख रहे हैं ।
तस्वीर में सलमान खान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इसे देखने के बाद कोई भी आसानी से कह सकता है कि ये बॉलीवुड के दबंग खान हैं. सलमान खान इस फोटो में रुबीना दिलैक की ओर मुड़े हुए उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. फोटो देखने के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के फैन काफी खुश लग रहे हैं. हर कोई बिग-बॉस 14 में अपने फेवरेट कपल की एंट्री से काफी खुश है, जिसका अंदाजा इस फोटो पर आ रहे कमेंट्स से लगाया जा सकता है.