Breaking News

लखनऊ: अवैध होटल को तोड़ने को लेकर हंगामा, BJP विधायक ने रोकवाया ध्वस्तीकरण

लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार नहर रोड पर बने अवैध होटल को तोड़ने पहुंचे एलडीए के दस्ते को शुक्रवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पहले तो इसे बनवाने वाले बिल्डरों तथा उनके गुर्गों ने अधिकारियों को घेर लिया। इसके बाद बीजेपी विधायक नीरज बोरा भी आ गए।

उन्होंने भी एलडीए से कार्यवाही रोकने को कहा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्राधिकरण को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। भारी दबाव, विरोध को देखते हुए बिल्डिंग से सभी मजदूरों को वापस निकाल लिया गया। हालांकि प्राधिकरण के मजदूरों ने बिल्डिंग के आगे का कुछ हिस्सा व शीशा आदि तोड़ दिया है।