आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाले है। जिसकी वजह से पीएम मोदी के अलावा कई दिग्गज राजनेता और क्रिकेटर भी इस दौरान शिरकत करने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 के बाद पीएम मोदी 42वां दौरा होगा। आज यहां आने के बाद पीएम मोदी 6 घंटे तक रहने वाले है। महादेव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और गौतम गंभीर जैसे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे। ये सभी दिग्गज आज वाराणसी पहुंच गए हैं। यहां पर पीएम मोदी तीन अलग अलग कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि, वह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर में राजातालाब के पास सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव पहुंचेंगे और 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान पहुंचेंगे, जहां नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद से पास होने की खुशी में महिलाएं पीएम मोदी का पुष्प, शंखनाद और डमरू से स्वागत करेंगी।
भगवान शिव थीम पर बनेगा स्टेडियम
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बनावट आधे चंद्रमा की तरह होगी। इसमें जो फ्लड लाइट लगाई जाएंगी वो त्रिशूल की तरह नज़र आएंगी। प्रवेश द्वार को डमरू की तरह बनाए जाने की योजना है। स्टेडियम में कुछ लाइट बेल पत्र की तरह होंगी। भगवान शिव में लोगों की गहरी आस्था रही है। इसी आस्था की डोर को मज़बूत करने के लिए स्टेडियम का डिज़ाइन भगवान शिव से जुड़ी चीजों से जोड़ कर किया गया है।स्टेडियम में तीस हज़ार लोगों के बैठने का इंतज़ाम है। इसके बन जाने से यहां बड़े-बड़े क्रिकेट मैच होंगे। यहां आईपीएल के भी मैच कराने की तैयारी है। इस तरह के मैच के आयोजन से हज़ारों लोग वाराणसी आएंगे। इनके आने से स्थानीय लोगों को आर्थिक फ़ायदा होगा।