अयोध्या के साधु संत भाजपा को जिताने के लिए चुनाव प्रचार करने लगे है। अयोध्या के साधु संतों का एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए मंगलवार को सिराथू विधान सभा के लिए रवाना हुआ है। साधु संत अपने साथ राम जन्मभूमि का प्रसाद और हनुमानगढ़ी का प्रसाद लेकर गए हैं, जो विधानसभा में वितरण कर भाजपा और उपमुख्यमंत्री के लिए वोट मांगेंगे।
साधु संतों का प्रतिनिधि मंडल
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के नेतृत्व में अयोध्या से साधु संत का एक दल अपने साथ श्री रामलला का प्रसाद लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के चुनावी क्षेत्र सिराथू विधानसभा के लिए प्रस्थान कर चुका है। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य रामायणी राम शंकर दास हनुमानगढ़ी के नागा अर्जुन दास महंत सीताराम दास, रामायणी सर्वेश, संत दिवाकराचार्य महाराज, ज्योतिषाचार्य आचार्य नारायणाचारी, विहिप नेता शरद शर्मा,महंत राम जी दास, महंत धनुषधारी दास,बाबा शंकर दास, बालचन्द्र वर्मा आदि शामिल थे।
राष्ट्रवाद के लिए भाजपा जरूरी
रामायणी राम शंकर दास ने कहा संत धर्माचार्य अपने मठ मंदिर और कुटिया से जब राष्ट्र जागरण के लिए निकलते हैं , तो व्यापक परिवर्तन होता है। आज संत प्रदेश में राष्ट्रवाद और सामाजिक जीवन मूल्यों की रक्षा करने वाली सरकार को पुनः स्थापित करने के लिये समाज के पास जा रहे हैं। उन्होंने कहा श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अनेक महापुरुषों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। जिनके योगदान को संत विस्मृत नहीं कर सकता है। इस महाअभियान में राज्य के राम भक्त उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही है, ऐसे कर्मठी व्यक्ति को आशीर्वाद देने के साथ ही उनके चुनावी क्षेत्र में श्री राम लला का प्रसाद वितरण तथा राष्ट्रवादी सरकार चुनने की संत अपील करेंगे।
सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के नागा अर्जुन दास ने कहा अयोध्या और प्रयागराज का संबंध सर्व स्पर्शी है। सिराथू विधानसभा क्षेत्र के राम भक्तों का योगदान मंदिर आंदोलन में समय पर मिलता रहा है, आज उन भक्तों के बीच का एक राम और राष्ट्र भक्त केशव समाज की सेवा के लिए तत्पर हैं। राज्य की सेवा हेतु उनका चुना जाना आवश्यक है। संत सीताराम दास ने कहा जन जन में संदेश देने के लिये ही हम सभी संत सिराथू की धरती पर जा रहे हैं। इस देश में राष्ट्रवादी सरकार चाहिए, राम भक्तों की हत्या और आतंकवादियों को पालने वाली सरकार नहीं चाहिए।