सहारनपुर। प्यार में पागलपन की एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र से एक शादीशुदा महिला अपने पांच बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के इस कदम ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी भी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। दोनों ने मिलकर घर से भागने की योजना बनाई और महिला अपने साथ लगभग 90 हजार रुपये के जेवरात भी ले गई। अब यह मामला सामाजिक बहस और पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।
महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पत्नी का लंबे समय से गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था। उन्हीं संबंधों के चलते वह अपने बच्चों तक को छोड़कर भाग गई। पति ने इस कदम को पारिवारिक विश्वासघात करार दिया है।
पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और प्रेमी के साथ उसकी तलाश में जुट गई है। मामले में तमाम एंगल से जांच की जा रही है, जिसमें जेवरात ले जाने और पति की ओर से लगाए गए आरोप भी शामिल हैं।