उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, सामाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान के दो बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आजम खान और उनके परिवार को दोषी करार दिया गया है। इस वक्त की आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, दो बर्थ सर्टिफिकेट मामले में पुलिस ने आजम एंड फैमिली को हिरासत में लिया।
आज रामपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सजा सुनाई गई है। अब्दुल्ला ने बनवाया था दो जन्म प्रमाण पत्र। बता दें कि, दो बर्थ सर्टिफिकेट मामले में अब्दुल्ला आजम, आजम खान और तंजीन फातिमा दोषी करार दिया गया है और उसको हिरासत में ले लिया है। अभी तक यह तीनों इस मामले में जमानत पर थे।
कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद जमानत पत्र जब्त कर लिए गए हैं। तीनों को कोर्ट में ही हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रिजन वैन को गेट पर लगाया गया है। किसी को भी आजम से मुलाकात नहीं करने दी जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।