Breaking News

समधी को ही दिल दे बैठी समधन, प्यार चढ़ा परवान तो दोनों ने घर से भाग कर दे दी जान

UP: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई जनपद में एक समधी को समधन से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों अपने घर से भाग निकले। अंत में दोनों ने रविवार को ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं महिला पुरुष के कटने की सूचना मिलने के बाद वहां काफी भीड़ जुट गई, दोनों की मौत के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

दरअसल, लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले 40 वर्षीय रामनिवास प्राइवेट बस का चालक था। करीब 15 साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था और उसकी चांदनी नामक केवल एक पुत्री ही थी।

मई महीने में उसने अपनी बेटी की शादी मुबारकपुर कोतवाली निवासी शिवम राठौड़ पुत्र आसाराम के साथ किया था। आसाराम राजगीर मिस्त्री था। इकलौती बेटी की शादी करने के बाद रामनिवास उसके ससुराल में अक्सर आता जाता रहता था।

इसी बीच रामनिवास और आशाराम की पत्नी आशारानी से उसकी नजदीकियां बढ़ गई। नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। प्यार परवान चढ़ा दो दोनों के प्यार के बारे में लोगों को जानकारी होने लगी।

उसके बाद लोग रामनिवास और आशा रानी को ताने देने लगे। बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर रामनिवास आशा रानी के साथ बीते दिनों फरार हो गया था। रविवार को जहानीखेड़ा चौकी अंतर्गत सीतापुर-शाहजहांपुर रेलवे लाइन पर दोनों ने आत्महत्या कर ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *