इंदौर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने दशहरा मिलन समारोह में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से वो चर्चा में बने हुए है। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, दशहरे का अपना अलग महत्व होता है। भारतवर्ष में हर त्यौहार का अपना अलग महत्व होता है। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
विजयवर्गीय ने सनातन के विरोध में बोलने वालों पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए कहा कि, सनातन धर्म की जड़ पाताल में हैं। हमारे यहां सत्य सनातन वैदिक धर्म कहा जाता है। यही भारत में हमारी पहचान भी है, इसे कोई भी समाप्त नहीं कर सकता। विजयवर्गीय ने कहा कि, इस विजयदशमी पर हम यह संकल्प लेते हैं कि, जो लोग सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, हम ऐसे लोगों की भावनाओं को समाप्त कर देंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर विजयवर्गीय ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी कहा कि, कांग्रेस में एक बात की ईमानदारी है कि, वहां ज्यादा पैसा देने वालो को टिकट देकर दूसरे उम्मीदवार का पैसा वापस लौटा दिया जाता है।