Breaking News

लखनऊ में लगी सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से मेंस्ट्रुअल हाइजीन की ओर बढ़ा महत्वपूर्ण कदम

जिस प्रकार लोगों की जरूरतों के लिए जगह-जगह पर पैसे के लिएएटीएम मशीन,पानी के लिए वाटर प्यूरीफाईमशीन,मेट्रो स्टेशन पर खाने की वेंडिंग मशीन उपलब्ध है.उसी प्रकार जगह-जगह पर महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन होना भी अत्यंत आवश्यक है.क्योंकि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और कई बार महावारी के चलते महिलाओं को समय पर सेनेटरी पैड ना उपलब्ध होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मेंस्ट्रुअल हाइजीन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
महिलाएं महावारी के समय में सेनेटरी पैड ना होने की वजह से असहाय ना महसूस करें ,इसी वजह से हुनर फ़ाउंडेशन ने जगह-जगह पर सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन को लगवाने की पहल शुरू की है और इसकी शुरुआत लखनऊ से हुई है.इस मशीन को लगवाने के लिए सारे फंड डा नीतिका सिंह गौर द्वारा दिएगए हैं.यह मशीन सरकारी अस्पतालों,सरकारी स्कूल,सरकारी शौचालय आदि जगहों पर लगाए जाएंगे.इतना ही नहींमहावारी के प्रति महिलाओं और लड़कियों को जागरूक भी किया जाएगा.