अभिनेता संजय दत्त के कैंसर होने के बात जैसे ही सामने आई, उनके फैंस उदास हो गए। हर जगह से अब संजय दत्त के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि अपने इलाज के लिए संजू अमेरिका जा सकते हैं लेकिन इसमें एक बड़ा पेंच अटक सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त के पास अमेरिका का वीजा नहीं है। वो इसे हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वह अमेरिका के मेमोरियल स्लोआन केटरिंग कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए जा सकते हैं।
कहा जा रहा है कि अमेरिका जाने में संजय दत्त का पेंच अटक सकता है क्योंकि वो मुम्बई ब्लास्ट के दोषियों और सजायाफ्ता मुजरिमों में शामिल हैं। तो ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति न मिले। ऐसे में संजय दत्त इलाज के लिए सिंगापुर का रुख भी कर सकते हैं।
मान्यता ने संजय दत्त के फैंस को लिखी चिट्ठी
मान्यता दत्त ने संजय दत्त के सभी फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है। उन्होंने बयान में कहा है, ‘मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने संजू के जल्द ठीक होने की कामना की हैं। इस वक्त को पार करने के लिए पूरी ताकत और प्रार्थना की जरूरत है। परिवार पिछले साल भी काफी बुरी परिस्थितियों से गुजरा है, लेकिन मुझे यकीन है, यह भी गुजर जाएगा।’
मान्यता दत्त ने आगे लिखा, ‘संजू के फैंस से मेरा अनुरोध है कि वह अटकलों और अफवाहों पर विश्वास न हों। अपने प्यार और सपोर्ट से हमारी मदद करें। संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षा के लिए चुना है। हम सभी से आपकी दुआ और आशीर्वाद चाहते हैं और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह विजेता बनकर उभरेंगे।’