विवाहित महिला की डॉक्टरों की लापरवाही से संजय गांधी अस्पताल में हुई मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि प्रशासन ने संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर बंद कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों में गुस्सा है, लोगों का कहना है कि यही अस्पताल लोगों का सहारा है अगर ये बंद हो गया तो मरीज अपना इलाज करवाने कहां जाएंगे। संजय गांधी अस्पताल के बंद होने के बाद अब लोगों में आक्रोश है और सड़क पर उतरकर विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं। लगातार आम जनमानस द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा भी राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए इस कार्रवाई को वापस लेने की लगातार मांग की जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 सितंबर को अमेठी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह ने मुंशीगंज संजय गांधी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन को तुगलक की फरमान जारी करते हुए निलंबित कर दिया था। इस मामले को लेकर आज यानी 22 सितंबर को मुंशीगंज कस्बे स्थित सभी दुकानदारों द्वारा दुकान बंद कर विरोध कर रहे हैं। इसकी वजह से आज मुंशीगंज बाजार की करीब सभी दुकाने बंद रहेंगी और पूरा इलाका सुनसान रहने वाला है। हालांकि दुकानदारों के इस विरोध से लोगों को जरूर परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।