Breaking News

sanjay nishad

BJP के मंत्री संजय निषाद ने INDIA गठबंधन को बताया बिना दूल्हे की बारात, राहुल गांधी पर साधा निशाना

प्रतापगढ़ में सूबे के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने INDIA गठबंधन को बताया बिना दूल्हे की बारात। कार्यक्रम हाल में अचानक छाया अंधेरा तो मोबाइल की लाइट में विभाग द्वारा तैयार मीडिया को सम्बोधित करने का पत्र पढ़ना पड़ा। जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई। हालांकि सामने ही पावरहाउस होने के चलते तत्काल सप्लाई चालू कराई गई।

मत्स्य पालकों के शिक्षण प्रशिक्षण और निरीक्षण के लिए निषादराज पार्टी के मुखिया संजय निषाद मंत्री उत्तर प्रदेश की सभा के दौरान अचानक लाइट गुल हो गई। जिससे कार्यक्रम स्थल जिलापंचायत सभागार में अंधेरा छा गया। जिसके बाद विभाग द्वारा तैयार पत्र जो मीडिया को बताना था, उसे मोबाइल की लाइट जला कर पढ़ना पड़ा। लाइट गुल होने के बाद पत्रकारों ने मंत्री का ध्यान विद्युत व्यवस्था की दिलाने की कोशिश करने लगे और जिले में लगातार कटौती का मामला भी उठा दिया।

हालांकि थोड़ी देर में सप्लाई चालू कराई गई, पत्रकारों से रूबरू होते हुए उनके सवालों का जवाब देते हुए विपक्षी एकता पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने INDIA को बिना दूल्हे की बारात कह डाला। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, 2024 में होने वाले चुनाव में हम जीतेंगे, विपक्ष उत्साहित ना हो एक सीट जीतने से क्योंकि देश का चुनाव राष्ट्रवाद पर होता है। नेतृत्व पर होता है, उम्मीद पर होता है।

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाषण का हवाला देते हुए मंत्री बोलें कि, विपक्ष के लोगों के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे। हम ₹100 भेजते हैं लोगों के पास, ₹85 बीच में खा जाते है और हमारे प्रधानमंत्री हैं, सीधे किसानों के खाते में पैसा पहुंचाते हैं। हम 39 पार्टियों ने तय किया है कि, मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और देश को अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर लाएंगे और आज हम सौभाग्यशाली हैं।

तो वहीं जी-20 का बखान करते हुए बताया कि, हम जी-20 का नेतृत्व कर रहे हैं। तो वहीं उपचुनाव में करारी हार का ठिकरा भाजपा प्रत्याशी पर फोड़ते हुए बोलें निषाद कि, घोसी विधानसभा उपचुनाव में वहां के प्रत्याशी का होता है। इससे कोई सरकार बनने बिगड़ने की बात नहीं होती, वैसे भी सपा की सीट थी, जिसे हम लेने में नाकाम रहे। पहले सपा अकेले लड़ कर जीती थी, इस बार दो तीन लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। तो एक तरह से यह हमारी जीत ही कही जाएगी। वहीं इंडिया के गठबंधन पर कहा कि, जनता शाइनिंग अथॉरिटी होती है।

तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कोई चिल्लाता रहे कोई विदेश में बोलता रहे, INDIA बिना दूल्हे की बारात है। वह एक दूसरे के खून के प्यासे हैं। जो लोग इकट्ठे हो रहे हैं, वह लोग कांग्रेस के सताए हुए हैं, एनडीए 330 पार करेगा और एनडीए की सरकार बनेगी।

वहीं मिर्जापुर में हुई दिनदहाड़े हत्या और लूट की घटना पर उन्होंने कहा कि, घटनाएं निंदनीय होती हैं। उस पर रोक लगाया जा रहा है। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर कम कर रही है। उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है, भारतीय संस्कृती आगे जा रही है। सारे लोग अमन चैन से रह रहे हैं, ना कोई हिंदू मुस्लिम राइट है, ना ही कुछ है नार्मल सब चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *