बॉलीवुड अभिनेत्री और पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों खास वजह से चर्चा में है। दरअसल बात ये है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में मीडिया पर्सन और पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आ रही है। इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सारा अली खान के चाहने वालों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
अरबपति अडानी की कंपनी का बदल गया नाम, जानिए क्यों
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते रात यानी बुधवार को सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुंबई के एक मल्टीप्लेकस में नजर आई। इस दौरान सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। इस वक्त यहां पर पैपराजी और मीडिया पर्सन भी मौजूद थे। ये देखकर पहले तो सारा अली खान ने पोज दिए। इसके बाद वो दरवाजा खुलने का इंतजार करने लगी। इस वक्त भी कैमरामैन लागातर सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे।
View this post on Instagram
अभिनेत्री सारा अली खान को कैमरापस्रन का तस्वीरें और वीडियो लिए जाना पसंद नहीं आया। जिसकी वजह से वो उनसे कैमरा बंद करने के लिए बोलती है। सारा अली खान इस वीडियो में कैमरे की तरफ जाती हैं इसे बंद करने के लिए कहती हैं। सारा अली खान कहती है कि, ‘सर, प्लीज अभी बंद करो ना। सच कहूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता।’
सारा अली खान के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका स्पोर्ट करते नजर आ रहे है। साथ ही अभिनेत्री को प्राइवेट स्पेस देने की अपील की है।
एक यूजर ने सारा का साथ देते हुए लिखा कि, ‘और नहीं तो क्या, हमेशा पीछे पड़ जाते हो तुम लोग इनके।’ एक अन्य यूजन ने लिखा कि, ‘जीने दो भाइयों, उनकी भी तो लाइफ है। हर दिन पीछे पड़े रहते हो सब।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘गुस्सा आ ही जाता है, आप लोग भी हर जगह घुस जाते हैं।’ अगर हम बात करें सारा अली खान के काम की तो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। जिसकी तैयारी वो पिछले काफी समय से कर रही है।