लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की डेट के ऐलान में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इंडिया और एनडीए के गठबंधन के दलों की निगाहें बसपा प्रमुख पर टिकी हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर रखा है। लेकिन इंडिया गठबंधन के दलों और उनके नेताओं ने बसपा को साथ लाने की ठानी है।
ऐसे में यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने बसपा प्रमुख मायावती से हाथ जोड़कर अपील की है कि वह लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ आइए। उन्होंने बसपा प्रमुख के प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट किए जाने की बात पर कहा, “इंडिया गठबंधन जब चुनाव जीत के आएगा तब इस पर फैसला राजनीतिक दल के प्रमुख नेता करेंगे।”
फिलहाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की अपील के बाद एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख और उनके फैसले पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। हालांकि कांग्रेस का एक धड़ बसपा प्रमुख के साथ आने से घबराया हुआ है। ये वो नेता हैं जो बसपा से कांग्रेस में आए नेताओं की परेशानी बढ़ेगी।